Email Id कैसे बनाएं? Gmail, Yahoo समेत 5 बेस्ट फ्री ऑप्शन!

By Sunil Gorkhane

Updated on:

email id kaise banaye

यदि आपको भी इस डिजिटल दुनिया में अपनी पहचान बनानी है। तो आपके पास एक ईमेल आईडी होना बहुत जरूरी है। क्यों कि सोशल मीडिया अकाउंट, जॉब का फॉर्म भरने के लिए, बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए, किसी ऑनलाइन साइट या टूल का अकाउंट बनाने के लिए, और भी कई प्रकार के कामों में ईमेल आईडी का उपयोग किया जाता है।

अब ईमेल आईडी बहुत सारे ईमेल सर्विस प्रोवाइडर प्रोवाइड करते है। जैसे जीमेल, याहू मेल, आउटलुक मेल, और इनके जैसे कई प्रकार के ईमेल सर्विसेज होती है। जो आपको ईमेल आईडी प्रोवाइड करते है। इनमें से सबसे ज्यादा प्रॉपुलर ईमेल सर्विस जीमेल की है। क्यों कि यह गूगल की तरफ से आती है। जिसमें आपको बोहोत सारे फीचर्स मिलते है।

वैसे सभी अलग अलग ईमेल सर्विस प्रोवाइडर की ईमेल आईडी के अपने अपने फायदे है। और इनका उपयोग भी अलग अलग तरह से किया जाता है। इसीलिए इस पोस्ट में ऐसे ही 5 सबसे ज्यादा पॉपुलर ईमेल सर्विस प्रोवाइडर के ईमेल आईडी कैसे बनाएं? इसके बारे में आपको इस पोस्ट में जानकारी मिलने वाली है।

ईमेल आईडी क्या? होती है।

आपने डाक या पोस्ट के बारे में तो सुना ही होगा। जिसके जरिए पहले चिट्ठी या डॉक्यूमेंट्स भेजा करते थे। पहले के जमाने में कही दूर दराज में संपर्क करने के लिए। डाक ही एक मात्र जरिया था। जिसके जरिए लोग दूर-दराज में संपर्क करते थे। इसी डाक या पोस्ट द्वारा भेजे गई चिट्ठी को हम मेल कहते है।

अब आज के इस डिजिटल युग में इसी डाक को इलेक्ट्रॉनिक रूप में कन्वर्ट किया है। जिसे ई-मेल कहते है। ईमेल का मतलब इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है। ईमेल एक डिजिटल मेल होता है। जिसके जरिए हम टेस्ट के साथ साथ डॉक्यूमेंट, फोटोज, वीडियो और भी कई तरह की फाइल्स को इंटरनेट की मदद से कुछ की सेकेंड में भेज सकते हैं। और प्राप्त भी कर सकते हैं।

अब यह जो ईमेल की सर्विस है। वह बोहोत सारी ईमेल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां हमें अपनी ईमेल सर्विस प्रोवाइड करती है। जब हम किसी ईमेल सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट या ऐप पर उस ईमेल सर्विस के लिए अकाउंट बनाते है। तो उस ईमेल सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से हमें एक आईडी दी जाती है।

जो कुछ yourname@example.com इस प्रकार की होती है। यही ईमेल आईडी होती है। yourname यह यूजर का यूनिक नाम होता है। @ का मतलब यह है कि यह एक ईमेल एड्रेस है। और example.com डोमेन होता है। जो ईमेल सर्विस प्रोवाइडर का होता है। जैसे gmail का gmail.com, outlook का outlook.com होता है।

अब इस ईमेल आईडी का उपयोग आप ईमेल भेजने के लिए या प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं। वैसे कुछ ईमेल सर्विसेज फ्री होती है। लेकिन कुछ ईमेल सर्विसेज paid होती है। जिसके लिए हमे पैसे देने होते है। लेकिन अगर आप एक नॉर्मल यूजर है। तो आपका काम फ्री ईमेल से ही हो जाएगा। paid ईमेल का उपयोग तो बिजनेस या किसी प्रोफेशनल काम के लिए होता है।

5 फ्री और पॉपुलर ईमेल सर्विस प्रोवाइडर।

1. Gmail

यह गूगल की ओर से आने वाली ईमेल सर्विस काफी ज्यादा पॉपुलर ईमेल सर्विस है। जिसे लोग जीमेल के नाम से जानते है। जीमेल बिल्कुल फ्री सर्विस देता है। जिसमें आपको 15 जीबी स्टोरेज भी मिलती है। ईमेल और बाकी फाइल्स स्टोर करने के लिए। वैसे जीमेल आपको 25 एमबी की अटैचमेंट मिलिट देता है।

2025 में नया Gmail ID कैसे बनाएं? (2 सबसे आसान तरीके)

2. Yahoo Mail

इस ईमेल की सर्विस भी आपको फ्री देखने मिलती है। जिसमें आपको 1 टीबी तक की स्टोरेज बिल्कुल फ्री मिलती है। जो कि जीमेल के मुकाबले काफी ज्यादा है। लेकिन अटैचमेंट लिमिट सिर्फ 24 एमबी तक की ही मिलती है। यदि आप बोहोत सारे ईमेल सेंट या रिसीव करते है। तो आपके लिए याहू मेल फायदेमंद साबित होगा। वैसे याहू मेल में भी आपको जीमेल की तरह स्पैम और सिक्योरिटी के फीचर्स मिलते है।

2025 में Yahoo Email ID कैसे बनाएं? सिर्फ 8 आसान स्टेप में।

3. Outlook Mail

माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से आने वाला आउटलुक मेल जिसे लोग हॉटमेल नाम से भी जानते है। जो आपको 15 जीबी तक की फ्री स्टोरेज प्रोवाइड करता है। और 5 जीबी अलग से वनड्राइव में स्टोरेज मिलती है। वैसे तो 20 एमबी तक अटैचमेंट लिमिट मिलती है। लेकिन आपको आउटलुक मेल में अटैचमेंट सपोर्ट में वनड्राइव का सपोर्ट मिलता है। जिसकी मदद से आप 2 जीबी तक की फाइल शेयर कर सकते है।

4. AOL Mail

यह ईमेल सर्विस अमेरिका ऑनलाइन द्वारा प्रोवाइड की जा रही है। जो कि बिल्कुल फ्री ईमेल सर्विस आपको मिलती है। वैसे यह ईमेल सर्विस 1 टीबी तक की ईमेल स्टोरेज आपको प्रोवाइड करता है। जिसमें आपको 25 एमबी की अटैचमेंट लिमिट मिलती है। लेकिन इस फ्री ईमेल में आपको ads दिखाई जाती है। और ads हटाने के लिए और बाकी फीचर्स के लिए paid प्लान लेने पड़ते है।

5. Proton Mail

यदि आपको कोई प्राइवेसी फोकस ईमेल चाहिए। तो प्रोटॉन मेल आपके लिए है। Proton Mail फ्री में भी बोहोत अच्छी प्राइवेसी देता है। लेकिन प्रोटॉन मेल फ्री में सिर्फ 500 एमबी की ईमेल स्टोरेज प्रोवाइड करता है। जिसकी अटैचमेंट लिमिट 25 एमबी की है। लेकिन प्रोटॉन मेल की खास बात यह है। की आप अपनी पर्सनल डीटेल्स दिए बिना ईमेल आईडी बना सकते है।

Email ID कैसे बनाए?

ईमेल आईडी बनाने के लिए। आपको जिस ईमेल सर्विस की ईमेल आईडी चाहिए। उस ईमेल सर्विस के लिए आपको साइनअप करना पड़ता है। जैसे आपको जीमेल आईडी बनानी है। तो आपको पहले जीमेल अकाउंट बनाना पड़ेगा। उसके बाद आपको जीमेल आईडी मिलेगी। वैसे ही बाकी सब ईमेल आईडी लेने के लिए आपको उन ईमेल सर्विस का अकाउंट बनाना पड़ेगा। जो कि आप फ्री में बना सकते है।

यहां पर मैं सभी 6 बेस्ट फ्री ईमेल सर्विस प्रोवाइडर की ईमेल आईडी कैसे बनाते है। इसके बारे में एक एक कर के बताऊंगा। जो कि मैं वेब ब्राउजर की मदद से ईमेल आईडी बनाना बताऊंगा। क्यों कि इस तरीके से आप पीसी, टैबलेट और मोबाइल में भी बड़े आराम से ईमेल अकाउंट बना सकते है।

Gmail ID (Account) कैसे बनाएं?

स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या पीसी में accounts.google.com इस वेबसाइट ओपन करे।

नोट: यदि आपके ब्राउजर में पहले ही कोई जीमेल आईडी लॉगिन है। तब आप प्रोफ़ाइल फोटो पर टैप कर के Add Another Account पर क्लिक करे।

स्टेप 2. अब Create Account पर क्लिक करे।

आप जीमेल आईडी किस काम के लिए बनाना चाहते हैं। जैसे अपने लिए, बच्चे के लिए या फिर बिजनेस के लिए। वह सलेक्ट करे। जैसे मै Personal Use सलेक्ट करता हु।

स्टेप 3. अब For my Personal Use ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 4. अब यहां पर आप अपना नाम और सरनेम डाले। और नेस्ट करे।

स्टेप 5. अब यहां पर आपको अपनी जन्म तिथि देनी है। और नीचे वाले बॉक्स में जेंडर सिलेक्ट कर के नेस्ट करे।

स्टेप 6. यहां पर आपको जीमेल अकाउंट के लिए एक यूजरनेम देना है। जो भी आप देना चाहते हैं। वह डाले और नेस्ट करे।

स्टेप 7. यहां पर आपको अपने जीमेल अकाउंट का एक मजबूत पासवर्ड सेट करना है। पहले बॉक्स में अपना मजबूत पासवर्ड डाले और नीचे वाले बॉक्स में उसी पासवर्ड को कंफर्म करे। और नेस्ट कर दे।

स्टेप 8. अब यहां पर वेरिफिकेशन के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। और नेस्ट करना है।

स्टेप 9. अब जो मोबाइल नंबर आपने डाला था। उस मोबाइल नंबर पर मैसेज में एक 6 अंकों का ओटीपी नंबर आएगा। वह ओटीपी नंबर यह डालना है। और नेस्ट करना है।

स्टेप 10. यहां पर आपको एक रिकवरी ईमेल देना है। अगर पहले से कोई ईमेल आपके पास है। तो आप ईमेल दे सकते है। और नहीं है तो आप Skip करे।

स्टेप 11. यहां पर आपको अपनी जीमेल आईडी और जो रिकवरी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दी है। वह दिखाई जाती है। आप एक बार रिव्यू करे। अगर सब ठीक है। तो नेस्ट करे।

स्टेप 12. अब आपको गूगल की टर्म एंड कंडीशन दिखाई देगी। थोड़ा नीचे स्क्रॉल करे। और I agree पर क्लिक करे।

अब आपने जीमेल आईडी सफलतापूर्वक बना ली है। अब आप इस जीमेल आईडी का उपयोग कर सकते हैं।

Yahoo Email Id कैसे बनाए?

स्टेप 1. सबसे पहले आप mail.yahoo.com यह वेबसाइट अपने ब्राउजर में ओपन करे।

स्टेप 2. अब Create an Account पर क्लिक करे।

स्टेप 3. यहां पर आपको अपनी कुछ डिटेल्स देनी पड़ेगी

  • Full Name – यहां पर आप अपना फिर नाम दे।
  • New Yahoo Email Address – यहां पर आपको जो याहू ईमेल आईडी चाहिए। वह लिखे जैसे अगर आपको अपने नाम से ईमेल आईडी चाहिए तो नाम लिखे या फिर जिस नाम से चाहिए वह लिखे।
  • Password – इस याहू ईमेल आईडी के लिए एक पासवर्ड सेट करे।
  • Date of Birth – यहां पर आप अपनी जन्म तिथि लिखे।

अब यह सब जानकारी लिखने के बाद नेस्ट करे।

स्टेप 4. यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर देना है। यदि व्हाट्सएप पर ओटीपी चाहिए तो Get Code on WhatsApp पर क्लिक करें। और नॉर्मल मैसेज से चाहिए। तो Get code by Text पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अब कैप्चा सॉल्व करना है। और Continue करना है।

स्टेप 6. अब आपके उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। वह यहां देना है। और नेस्ट करना है।

स्टेप 7. अब आपको passkey जैसे फिंगरप्रिंट और कोड से लॉगिन करने के लिए। allow करने बोलेगा। अगर आपको यह फीचर चाहिए। allow करे। और नहीं चाहिए तो Not Now करे।

अब आपको एक सक्सेसफुल का मैसेज दिखाई देगा। अब आपका याहू ईमेल आईडी सफलतापूर्वक बन चुका है। अब Done पर क्लिक करे।

अब आप इस याहू ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Outlook Email ID कैसे बनाए?

स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने डिवाइस में outlook.live.com इस वेबसाइट को ओपन करे।

स्टेप 2. अब Create free Account पर क्लिक करे।

स्टेप 3. यहां पर आपको आउटलुक ईमेल आईडी कैसी चाहिए उसके लिए एक यूजरनेम डालना है। और साइड से जो डोमेन चाहिए जैसे outlook.com या hotmail.com वह सलेक्ट करे। और नेस्ट करदे।

स्टेप 4. अब उस Outlook Email ID के लिए एक पासवर्ड सेट करना है। और नेस्ट करना है।

स्टेप 5. यहां पर आपको अपना नाम देना है। और नेस्ट करना है।

स्टेप 6. यहां पर आपको अपने देश का नाम सलेक्ट करना है। और नीचे अपनी जन्म तिथि देनी है। और नेस्ट करना है।

स्टेप 7. अब आपको एक कैप्चा सॉल्व करना है। और कैप्चा सॉल्व करते ही आपका Outlook Email ID बन जाएगा।

और अब आप अपने आउटलुक ईमेल आईडी का उपयोग कर सकते हैं।

AOL Email ID कैसे बनाएं?

स्टेप 1. सबसे पहले आप ब्राउजर में mail.aol.com इस वेबसाइट को ओपन करे।

स्टेप 2. अब Start for Free पर क्लिक करे।

स्टेप 3. अब Create an Account पर क्लिक करें।

स्टेप 4. यहां पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स देनी है।

  • Full Name – यहां पर आप अपना पूरा नाम दे
  • New Email – आपको जिस नाम से ईमेल आईडी बनानी है। वह नाम यहां पर दे।
  • Password – इस ईमेल आईडी के लिए एक अच्छा सा पासवर्ड सेट करे।
  • Date of Birth – अपनी जन्म तिथि दे। और नेस्ट करे।

स्टेप 5. अब अपना मोबाइल दे। और WhatsApp पर ओटीपी चाहते है। तो Get Code on WhatsApp पर क्लिक करे। और नॉर्मल मैसेज से ओटीपी चाहते हैं। तो Get Code by Text पर क्लिक करें।

स्टेप 6. अब आपको एक कैप्चा सॉल्व करना है। और Continue करना है।

स्टेप 7. यहां पर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। वह ओटीपी यहां पर दे। और नेस्ट करे।

स्टेप 8. अब आप अगर passkeys बनाना चाहते हैं। तो allow करे। और passkeys बनाना नहीं चाहते हैं। तो Not Now पर क्लिक करें।

स्टेप 9. अब आपको एक सक्सेसफुल का मैसेज दिखाई देगा। अब Done पर क्लिक करें।

अब आपकी aol email id बन चुकी है। और अब आप इस ईमेल आईडी का उपयोग कही पर भी कर सकते हैं।

Proton Mail की Email ID कैसा बनाएं?

स्टेप 1. सबसे पहले आप proton.me/mail वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2. अब create a free account पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब आपके सामने Proton Mail के कुछ प्रीमियम प्लान आयेंगे। लेकिन फ्री Proton Email ID के लिए थोड़ा नीचे स्क्रॉल करे। और Get Proton For Free पर क्लिक करे।

स्टेप 4. अब Continue With Proton Free पर क्लिक करे।

स्टेप 5. अब सबसे पहले बॉक्स में प्रोटॉन ईमेल आईडी के लिए एक यूजरनेम दे। जो कि आपका ईमेल आईडी बनेगा।

दूसरे बॉक्स में ईमेल आईडी के लिए एक स्ट्रांग पासवर्ड सेट करे। और उसी पासवर्ड को नीचे वाले बॉक्स में इंटर कर के कन्फर्म करे। और Create Account पर क्लिक करें।

स्टेप 6. अब यहां पर अपना एक ईमेल आईडी दे। जो पहले से ही बना हुआ होगा। और Get Verification code पर क्लिक करें।

स्टेप 7. अब उस ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को यहां दे और Verify पर क्लिक करें।

स्टेप 8. अब आपको ईमेल का डिस्प्ले नाम क्या रखना है। वह यहां लिखे। और Continue करे।

स्टेप 9. यहां पर आपको Proton अकाउंट के रिकवरी के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना चाहते हैं। तो दे सकते है। और नहीं देना चाहते हैं। Maybe Later पर क्लिक करें।

अब थोड़ी देर प्रोसेस करने के बाद आपका प्रोटॉन ईमेल आईडी बन जाएगा। अब आप Let’s Get Started पर क्लिक कर के अपने प्रोटॉन ईमेल आईडी का उपयोग कर सकते हैं।

आपके लिए बेस्ट ईमेल आईडी कौनसा? होगा।

मैने यहां पर जितने भी ईमेल सर्विस के बारे में बताया है। उनकी अपनी अपनी खासियत है। और अपने कुछ अलग फीचर्स के साथ आते है।

Gmail – यदि आप अपने लिए गूगल की सर्विसेज जैसे यूट्यूब, गूगल ड्राइव, प्ले स्टोर जैसी सर्विस के लिए जीमेल ही use कर सकते हैं। लेकिन इसके अलावा आप सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए या फिर अपने पर्सनल काम के लिए जीमेल आईडी का उपयोग कर सकते हैं। क्यों कि इसमें प्राइवेसी और सिक्योरिटी के अच्छे फीचर्स मिलते है।

Yahoo Mail – यदि आप बहुत सारे ईमेल सेंट या रिसीव करते है। तो आप Yahoo Mail का उपयोग कर सकते हैं। क्यों कि याहू मेल आपको 1 टीबी की ईमेल स्टोरेज प्रोवाइड करता है। जो कि बाकी ईमेल के मुकाबले बहुत ज्यादा है।

Outlook Email – यदि आपके पास पीसी है। और आप माइक्रोसॉफ्ट के ऐप्स इस्तमाल करते है। तो आपके लिए Outlook Email बेस्ट रहेगा। क्यों कि Outlook Email माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से ही आता है। जो अपने ऐप्स के लिए Outlook Email को ज्यादा एडवांटेज देता है। इसके अलावा अपने पर्सनल काम के लिए भी Outlook Email का उपयोग कर सकते हैं।

AOL Email – यदि आपको सिर्फ एक ईमेल आईडी चाहिए। जो आप ऑनलाइन कही पर भी अकाउंट बनाने के लिए कर सके। तो AOL Email आपके लिए हो सकती है। क्यों कि इसमें बेसिक प्राइवेसी और सिक्योरिटी के फीचर्स मिलते है। अगर आप अपना main एमेल आईडी नहीं देना चाहते हैं। तब AOL Email आईडी एक अल्टरनेटिव के रूप में काम आ सकता है।

Proton Mail – अगर आपको प्राइवेसी के लिए कोई ईमेल आईडी चाहिए तो Proton Mail आपके लिए ही है। क्यों कि प्रोटॉन ईमेल प्राइवेसी के लिए जाना जाता है। इसकी प्राइवेसी पॉलिसी बाकी ईमेल के मुकाबले काफी ज्यादा अच्छी है। क्यों कि Proton Mail अपने यूजर की किसी भी प्रकार की जानकारी किसी भी थर्ड पार्टी सर्विस या फिर किसी और के साथ शेयर नहीं करता है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में मैने अलग अलग फ्री ईमेल सर्विस के बारे में बात की है। की 2025 में 5 बेस्ट फ्री Email Id कैसे बनाएंगे। और कौनसा ईमेल किस काम के लिए उपयोग किया जा सकता है। यह सभी जानकारी मैने इस पोस्ट में बताई है।

यदि मेरी यह पोस्ट आपको पसंद आती है। तो इस पोस्ट सोशल मीडिया पर या अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना ताकि वह भी इस पोस्ट से कुछ सीख सके और आपने इस पोस्ट से क्या सीखा यह नीचे कमेंट कर के जरूर बताना।

Sunil Gorkhane

नमस्कार दोस्तों स्वागत है। आप सभी का आपके अपने गाइड डिजी वेबसाइट पर.! मैं इस वेबसाइट पर मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया के बारे में हिंदी में आर्टिकल पोस्ट करता हु। बोहोत सारे ऐसे लोग होते है। जो पहली बार मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे होते है। उनको मोबाइल के बारे में कुछ जानकारी चाहिए .! या इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे करना है। यह सब के बारे में मैं इस वेबसाइट के माध्यम से आपको गाइड करता हु।

1 thought on “Email Id कैसे बनाएं? Gmail, Yahoo समेत 5 बेस्ट फ्री ऑप्शन!”

Leave a Comment