मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकालें – 9 सबसे आसान तरीके!

By Sunil Gorkhane

Updated on:

mobile ka imei number kaise nikale

कभी कभी हमें अपने मोबाइल फोन के IMEI नंबर की जरूरत पड़ती है। इसके कारण कई हो सकते है। जैसे मोबाइल की वारंटी चेक करने के लिए। मोबाइल खो गया हो या चोरी हो गया हो तो ट्रैक करने के लिए। मोबाइल ओरिजिनल है या फेक है। यह चेक करने के लिए। और भी कई कारण हो सकते है। जिसके लिए हमें मोबाइल के IMEI नंबर की जरूरत होती है।

IMEI का फुल फॉर्म International Mobile Equipment Identity होता है। यह 15 अंकों वाला एक यूनिक नंबर होता है। जो हर एक मोबाइल के लिए अलग अलग होता है। जिससे हर एक मोबाइल की पहचान होती है। इसीलिए एक मोबाइल में IMEI नंबर इतना ज्यादा जरूरी होता है।

लेकिन आपको किसी भी परिस्थिति में IMEI नंबर की जरूरत पड़ सकती है। इसके लिए आपके पास वह मोबाइल हो भी सकता है। या वह मोबाइल नहीं भी हो सकता है। तो इन दोनों परिस्थिति में आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकालें? यही आज इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हु। जिससे आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल का IMEI नंबर निकाल सकते है।

मोबाइल में IMEI नंबर कैसे पता करें?

यहां पर यदि आपके पास वह मोबाइल मौजूद है। जिसका IMEI नंबर आपको पता करना है। तो यह नीचे वाले स्टेप फॉलो कर सकते हैं। और यदि आपके पास वह मोबाइल मौजूद नहीं है। तो इसके लिए मैने नीचे बताया है। जिससे आप बिना उस मोबाइल के भी IMEI नंबर पता कर सकते हैं।

1. डायल कोड की मदद से मोबाइल का IMEI नंबर निकले।

स्टेप 1. अपने मोबाइल में डायलर ऐप को ओपन करें।

स्टेप 2. अब आप *#06# इस कोड को डायल करे।

mobile ka imei number kaise nikale

स्टेप 3. अब आपके सामने एक पॉपअप आएगा। उसमें आपको अपने मोबाइल का IMEI नंबर दिखाई देगा।

mobile ka imei number kaise nikale

यदि आपका मोबाइल डुअल सिम कार्ड वाला है। तो ऊपर के दो IMEI नंबर होंगे और नीचे सीरियल नंबर दिखाई देगा। और यदि आपका मोबाइल सिंगल सिम का है। तो एक ही IMEI नंबर दिखाई देगा। और नीचे सीरियल नंबर दिखाई दे सकता है।

नोट – कुछ मोबाइल में आपको IMEI नंबर और सीरियल नंबर के अलावा भी कुछ और नंबर दिख सकते है। तो कंफ्यूज मत होना। जिस नंबर के ऊपर IMEI लिखा होगा वहीं IMEI नंबर होता है।

2. मोबाइल के सेटिंग से IMEI नंबर निकले।

स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं।

स्टेप 2. अब About phone में में जाएं।

mobile ka imei number kaise nikale

स्टेप 3. अब Status में जाएं।

mobile ka imei number kaise nikale

कुछ मोबाइल में आपको Detailed info and specs में Status का ऑप्शन मिलेगा तो कुछ मोबाइल में About phone में ही Status में का ऑप्शन मिलेगा।

यदि आपके मोबाइल की सेटिंग में सर्च करने का ऑप्शन है। तब तो आप डायरेक्ट सर्च कर के भी Status वाले ऑप्शन में जा सकते है।

स्टेप 4. यहां पर आपको अपने मोबाइल का IMEI नंबर दिखाई देगा। यदि एक सिम वाला मोबाइल है। तो एक ही IMEI नंबर दिखाई देगा। और डुअल सिम वाला मोबाइल है। तो दो IMEI नंबर दिखाई देंगे।

mobile ka imei number kaise nikale

3. मोबाइल के सिम ट्रे से IMEI नंबर निकाले।

कुछ मोबाइल के सिम ट्रे जिसमें हम सिम कार्ड लगाकर मोबाइल में इंसर्ट करते है। वह सिम ट्रे उसपर भी IMEI नंबर मिल सकता है।

लेकिन ये कुछ ही मोबाइल जैसे आईफोन, या कुछ और महंगे मोबाइल के सिम ट्रे पर प्रिंट होता है। तो यदि आपका मोबाइल ऑन नहीं हो रहा है। तो आप एक बार सिम ट्रे निकाल कर चेक कर सकते हैं।

4. मोबाइल के बैंकपैनल या बैटरी के नीचे से IMEI नंबर निकाले। (बैटरी रिमूवेबल फोन)

यदि आपके मोबाइल का बैंकपैनल निकल सकता है। और बैटरी रिमूव हो सकती है। जैसे पुराने मोबाइल या कुछ फिचर फोन जैसे जियो फोन तो आपको उस मोबाइल का बैंकपैनल रिमूव करना है। और बैटरी भी रिमूव करनी है। बैटरी के नीचे ही आपको उस मोबाइल का IMEI नंबर दिखाई देगा।

याद रहे जो मोबाइल की रिमूवल बैटरी के साथ नहीं आते है। जैसे आजकल के लगभग सभी स्मार्टफोन रिमूवल बैटरी के साथ नहीं आते है। तो उस मोबाइल का बैंकपैनल ओपन करने की कोशिश मत करना।

यह सिर्फ उसी मोबाइल के ट्राय करना जो रिमूवेबल बैटरी के साथ आते है। जैसे फीचर फोन तो उन मोबाइल का बैंकपैनल निकाल कर बैटरी के नीचे IMEI नंबर देख सकते है।

मोबाइल के बिना IMEI नंबर कैसे निकालें?

यदि आपके पास वह मोबाइल मौजूद नहीं है। जिस मोबाइल का IMEI नंबर पता करना है। तो आप नीचे वाले तरीके से अपने उस मोबाइल का IMEI नंबर पता कर सकते हैं।

5. मोबाइल के बॉक्स से IMEI नंबर पता करे।

लगभग सभी मोबाइल के बॉक्स पर उस मोबाइल का IMEI नंबर प्रिंट होता है। यदि आपके पास भी मोबाइल का बॉक्स रखा हुआ है। तो आप उस बॉक्स के पीछे या साइड में चेक कर के देख सकते है। बॉक्स पर कही ना कही आपको उस मोबाइल का IMEI नंबर मिल सकता है।

6. गूगल अकाउंट से मोबाइल का IMEI नंबर पता करे।

इसके लिए आप किसी फैमिली मेंबर या किसी दोस्त का मोबाइल ले सकते है। या फिर पीसी या लैपटॉप में भी ट्राय कर सकते हैं।

स्टेप 1. सबसे पहले आप किसी भी ब्राउजर को ओपन करे। और गूगल पर find my device सर्च करे।

स्टेप 2. अब गूगल की पहली लिंक पर क्लिक करे। या फिर आप google.com/android/find इस लिंक को ब्राउजर पर ओपन कर सकते है।

mobile ka imei number kaise nikale

स्टेप 3. अब Sign in बटन पर क्लिक करे।

mobile ka imei number kaise nikale

स्टेप 4. अब आप उस मोबाइल में लॉगिन या add किया हुआ गूगल अकाउंट को यहां पर लॉगिन करे।

mobile ka imei number kaise nikale

नोट – ध्यान दे आपने वहीं गूगल अकाउंट यहां पर लॉगिन करना है। जिस मोबाइल का IMEI नंबर पता करना है। उसी मोबाइल में add किया हुआ गूगल अकाउंट यहां पर लॉगिन करे।

स्टेप 5. यदि आपका वह गूगल अकाउंट एक से ज्यादा मोबाइल में add है। तो आपने वहीं मोबाइल सलेक्ट करना है। जिस मोबाइल का IMEI नंबर आपको चाहिए।

स्टेप 6. अब ऊपर आपको एक सेटिंग का आइकन दिखाई देगा उस सेटिंग आइकन पर क्लिक करना है।

mobile ka imei number kaise nikale

यहां पर आपको डिवाइस के नाम के साथ उस मोबाइल का IMEI नंबर भी दिखाई देगा।

mobile ka imei number kaise nikale

7. मोबाइल बिल या इनवॉइस से IMEI नंबर पता करे।

जब हम मोबाइल खरीद ते है। तो उस मोबाइल का परचेस बिल या इनवॉइस मिलता है। चाहे आप ऑनलाइन मोबाइल खरीदे या ऑफलाइन खरीदे। इनवॉइस या बिल पर उस मोबाइल का IMEI नंबर प्रिंट होता है। तो आप अपने उस मोबाइल का परचेस बिल या इनवॉइस एक बार जरूर चेक करे। इसमें भी मोबाइल का IMEI नंबर मिलने के चांसेज है।

8. सिम कार्ड कंपनी से अपने मोबाइल का IMEI नंबर पता करें।

आप जब किसी कंपनी का सिम कार्ड इस्तमाल करते है। तो उस सिम कार्ड कंपनी के पास भी आपके मोबाइल का IMEI नंबर होता है। यदि आप सभी तरीके अपना चुके है। फिर भी आपको अपने मोबाइल का IMEI नंबर नहीं मिल रहा है। तो यह तरीका भी आप अपना सकते है।

लेकिन याद रहे कोई भी सिम कार्ड कंपनी आपको ऐसे ही आपके मोबाइल का IMEI नंबर नहीं देगी। आपको उस मोबाइल का IMEI नंबर किस काम के लिए चाहिए। उसके बाद कुछ डॉक्यूमेंट्स, और अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, पता उस कंपनी को देना होगा। उसके बाद यदि उस सिम कार्ड कंपनी को लगता है।

की आप सही इंसान है। और आपको उस मोबाइल का IMEI नंबर देना चाहिए। तो वह सिम कार्ड कंपनी आपको आपके मोबाइल का IMEI नंबर दे सकती है। लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है। की आपको इस तरीके से अपने मोबाइल का IMEI नंबर मिल जाएगा।

9. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से मोबाइल का IMEI नंबर पता करे।

यह तरीका तभी काम आएगा। जब आपने अपना मोबाइल ऑनलाइन अमेजन या फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीदा होगा। क्यों कि यह शॉपिंग वेबसाइट आपके ऑर्डर की हिस्ट्री सेव करके रखती है। तो उस ऑर्डर में भी आपको उस मोबाइल का IMEI नंबर मिल सकता है। View order details

स्टेप 1. सबसे पहले आप उस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर लॉगिन करे।

नोट – लॉगिन उसी अकाउंट से करे। जिस अकाउंट से आपने मोबाइल खरीद लिया था।

स्टेप 2. अब अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके। Track and Manage Your Orders पर क्लिक करे।

mobile ka imei number kaise nikale

स्टेप 3. यहां पर कुछ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट 3 या 6 महीने तक की ही शॉपिंग हिस्ट्री दिखते है।

mobile ka imei number kaise nikale

लेकिन फिल्टर ऑप्शन से आप जिस साल की ऑर्डर हिस्ट्री देखना चाहते है। वह साल सलेक्ट करे। और apply करे।

mobile ka imei number kaise nikale

स्टेप 4. अब उस साल की सारी ऑर्डर हिस्ट्री आपके सामने आएगी। इसमें से आपने उस मोबाइल ऑर्डर पर क्लिक करना है। जिस मोबाइल का IMEI नंबर आपको पता करना है।

स्टेप 5. अब Order info सेक्शन में View order details पर क्लिक करें।

mobile ka imei number kaise nikale

स्टेप 6. अब आपको कुछ डिटेल दिखाई देगी। लेकिन इसमें आपको उस मोबाइल का IMEI नंबर दिखाई नहीं देगा। IMEI नंबर देखने के लिए आप Printable Order Summary पर क्लिक करें।

mobile ka imei number kaise nikale

अब एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज में आपको अपनी उस ऑर्डर की सारी जानकारी दिखाई देगी। साथ ही उस मोबाइल का मॉडल नेम और IMEI नंबर भी दिखाई देगा।

mobile ka imei number kaise nikale

अमेजन में इस तरीके से आप देख सकते है। लेकिन फ्लिपकार्ट और बाकी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट में हो सकता है। की कुछ ऑप्शन अलग नाम से हो। लेकिन लगभग इसी तरीके से आप IMEI नंबर निकाल सकते है।

निष्कर्ष

तो आप इन तरीके को अपना कर मोबाइल के साथ और मोबाइल के बिना भी अपने मोबाइल का IMEI नंबर निकाल सकते सकते है। इस पोस्ट में मैने जो सबसे आसान तरीके थे वहीं बताएं है। ताकि आपको अपने मोबाइल का IMEI नंबर आसानी से पता चल सके।

लेकिन फिर भी आपको अपने मोबाइल का IMEI नंबर पता करने में कोई समस्या आ रही है। तो नीचे कमेंट कर के जरूर बताना। ताकि हम आपकी प्रॉब्लम को हल करने की कोशिश करें। यदि आपको इस पोस्ट की जानकारी काम की लगी। तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करना।

Sunil Gorkhane

नमस्कार दोस्तों स्वागत है। आप सभी का आपके अपने गाइड डिजी वेबसाइट पर.! मैं इस वेबसाइट पर मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया के बारे में हिंदी में आर्टिकल पोस्ट करता हु। बोहोत सारे ऐसे लोग होते है। जो पहली बार मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे होते है। उनको मोबाइल के बारे में कुछ जानकारी चाहिए .! या इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे करना है। यह सब के बारे में मैं इस वेबसाइट के माध्यम से आपको गाइड करता हु।

Leave a Comment